ईमेल से बम धमकी के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट खाली, जांच में फर्जी निकली धमकी



मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। धमकी भरे ईमेल में शहर की कई मजिस्ट्रेट अदालतों को भी निशाना बनाने की चेतावनी दी गई थी, जिससे मुंबई में हड़कंप मच गया। अलर्ट मिलते ही बॉम्बे हाईकोर्ट परिसर सहित अंधेरी, बांद्रा और फोर्ट इलाके में स्थित एस्प्लेनेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स को एहतियातन खाली कराया गया। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत अदालतों की कार्यवाही तत्काल स्थगित कर दी गई।

मुख्य न्यायाधीश (या उनके चैंबर से जारी निर्देशों) के अनुसार सभी जजों और कर्मचारियों को कोर्ट रूम खाली करने के आदेश दिए गए। बॉम्बे हाईकोर्ट परिसर में बम निरोधक दस्ते (BDS) और डॉग स्क्वॉड तैनात कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई।

जांच में फर्जी साबित हुई धमकी

मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि कुछ अन्य अदालतों और बैंकों को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। पुलिस आयुक्त के मुताबिक, सभी स्थानों की गहन जांच के बाद परिसरों को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह धमकी फर्जी (हॉक्स) पाई गई है। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और धमकी भरा ईमेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दोपहर बाद बहाल होगी अदालतों की कार्यवाही

सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट में दोपहर 3 बजे से कार्यवाही पुनः शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और धमकी भेजने वाले की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post