नरसिंहपुर में बस चालक की संदिग्ध मौत, नहर किनारे मिला शव



परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

नरसिंहपुर/गोटेगांव। गोटेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गोटेगांव निवासी बस चालक आनंद राय (45) का शव आंतीबाड़ा क्षेत्र में नहर के मोड़ पर संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार, मृतक आनंद राय पेशे से बस चालक थे। परिजनों का कहना है कि यह सामान्य दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। मृतक के बड़े भाई अमित कुमार राय ने आरोप लगाया कि पप्पू पटेल और बब्बू पटेल नामक व्यक्तियों से आनंद का पुराना विवाद चल रहा था। बुधवार रात उन्हीं लोगों द्वारा आनंद को कॉल कर बाहर बुलाया गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। गुरुवार सुबह उनका शव नहर के पास मिला।

मृतक के छोटे भाई अनुप राय ने बताया कि रात में आनंद से लगातार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन नहीं लगा। सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर नहर के पास शव पड़े होने की सूचना दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो आनंद की हालत बेहद गंभीर थी। उन्होंने हत्या कर शव को नहर के पास फेंके जाने की आशंका जताई है।

वहीं मृतक की बहन प्रतिभा राय ने भी घटना को हत्या करार देते हुए कहा कि कपड़ों पर उल्टी के निशान हैं, लेकिन घटनास्थल पर उल्टी नहीं मिली, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में एसडीओपी गोटेगांव मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच सभी संभावित पहलुओं से की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर फिसलकर गिरने अथवा अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post