सुअरमार (देशी) बम के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार, 17 आपराधिक मामलों का है हिस्ट्रीशीटर



जबलपुर। थाना गढ़ा पुलिस ने त्वरित और सटीक कार्रवाई करते हुए सुअरमार (देशी) बम के साथ एक शातिर बदमाश को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो सुअरमार बम बरामद किए गए हैं।

मुखबिर की सूचना पर तत्पर कार्रवाई
पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि सर्वेंट क्वार्टर निवासी सागर उर्फ मान्या की पीयूष बाल्मीक से पुरानी मारपीट को लेकर रंजिश है और वह नुकसान पहुंचाने की नीयत से सुअरमार बम लेकर सर्वेंट क्वार्टर रोड पर घूम रहा है।

घेराबंदी कर दबोचा
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने प्यासी मार्केट रोड, सर्वेंट क्वार्टर के पास दबिश दी। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में उसकी जींस पेंट की दोनों जेबों से 2 सुअरमार बम बरामद हुए।

आरोपी की पहचान
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सागर बाल्मीक उर्फ मान्या, पिता बाबा डोनाइट उर्फ बाबा डोनाल्ड, उम्र 26 वर्ष, निवासी आई-टाइप कॉलोनी क्वार्टर, सर्वेंट क्वार्टर, थाना गढ़ा बताया।

कानूनी कार्रवाई व आपराधिक इतिहास
आरोपी के विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 5 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सागर बाल्मीक उर्फ मान्या शातिर अपराधी प्रवृत्ति का है, जिसके खिलाफ मारपीट, दुराचार, आर्म्स एक्ट सहित कुल 17 आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज हैं।

सराहनीय भूमिका
आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, आरक्षक जितेन्द्र कटारे एवं आरक्षक आशीष मोर्य की विशेष व सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post