जबलपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल तय, एक सप्ताह में बदले जा सकते हैं आधा दर्जन थाना प्रभारी



जबलपुर। शहर की कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद तेज हो गई है। संपत उपाध्याय द्वारा जिले के थाना प्रभारियों के कामकाज की गहन समीक्षा के बाद तबादलों की सूची लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, एक सप्ताह के भीतर आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों को उनके वर्तमान पद से हटाकर नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं।

प्रदर्शन के आधार पर तय हो रही सूची

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थानों के हालिया प्रदर्शन का बारीकी से मूल्यांकन किया जा रहा है। नशा तस्करी पर नियंत्रण, जुआ-सट्टा, और अपराधियों की धरपकड़ जैसे मानकों पर कमजोर प्रदर्शन करने वाले प्रभारियों को पुलिस लाइन भेजे जाने की चर्चा है। वहीं, पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत अनुभवी निरीक्षकों को प्रमुख थानों की कमान मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इस फेरबदल का असर शहर के 4 और ग्रामीण क्षेत्र के 3 थानों पर पड़ेगा।

उप-निरीक्षकों को भी मिल सकती है कमान

इस बार का फेरबदल केवल निरीक्षकों तक सीमित नहीं रहेगा। योग्य उप-निरीक्षकों और कार्यवाहक उप-निरीक्षकों को चौकियों या छोटे थानों का प्रभार सौंपे जाने की संभावना है। इसके अलावा, ट्रैफिक थाने में पदस्थ कुछ सूबेदारों और हाल ही में क्राइम ब्रांच से हटाए गए पुलिसकर्मियों को उनकी दक्षता के अनुसार नई शाखाओं में समायोजित किया जा सकता है।

सिफारिशों का दबाव, योग्यता पर जोर

तबादलों की आहट मिलते ही पुलिस महकमे में हलचल बढ़ गई है। मनचाहा थाना पाने या वर्तमान पद पर टिके रहने के लिए सिफारिशों का दौर शुरू हो चुका है। हालांकि, एसपी स्तर से साफ संकेत दिए गए हैं कि पदस्थापनाएं केवल योग्यता, फील्ड रिपोर्ट और प्रदर्शन के आधार पर ही होंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post