10 हजार का इनामी हत्या का आरोपी गिरफ्तार गोली मारकर बदमाशों ने उतारा था मौत के घाट, देसी बंदूक बरामद



खजुराहो। मध्यप्रदेश के छतरपुर पुलिस को हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के आरोपियों और 10 हजार इनामी 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर अवैध देसी बंदूक बरामद किया है।

दरअसल घटना ग्राम कोटा की है, जहां 29 दिसंबर की रात थाना राजनगर थाना क्षेत्र के गांव में विवाद संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी। संतोष पटेल की गोली लगने से मृत्यु हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की थी। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए ₹10 हजार इनाम की घोषणा कर 8 पुलिस टीमें गठित की थी।

गिरफ्तार आरोपियों के नामसत्यम राजा पिता रणधीर सिंह परमार
बहादुर सिंह पिता मुलायम सिंह
ध्रुव परमार उर्फ गोल्डी परमार पिता बहादुर सिह परमार
नीरेंद्र सिंह परमार पिता रंधीर सिह परमार
नाती राजा पिता शिवराज सिंह परमार
सौरभ परमार पिता शिवराज परमार
पुष्पेंद्र सिंह परमार पिता जाहर सिंह परमार
निवासियान ग्राम कोटा थाना राजनगर एवं
अंजुल सिह ठाकुर पिता राजू राजा निवासी ग्राम लखरावन थाना कोतवाली छतरपुर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध देशी बंदूक बरामद की गई है। अभियुक्त सत्यम हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, मारपीट तथा गोल्डी एवं बहादुर हत्या के प्रयास अपराध में पूर्व से लिप्त है।

Post a Comment

Previous Post Next Post