जबलपुर: पनागर क्षेत्र में महिला की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका गहराई



जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब नहर किनारे एक महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश बरामद हुई। मृतका की पहचान सुलोचना बाई के रूप में हुई है, जो मूलतः कुंडम की रहने वाली थीं और वर्तमान में पनागर क्षेत्र के एक पोल्ट्री फार्म में काम करती थीं। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

परिजनों के अनुसार, सुलोचना बाई शनिवार को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थीं, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटीं। रविवार को नहर किनारे उनकी लाश मिलने की खबर से परिवार और ग्रामीणों में शोक और आक्रोश फैल गया।

घटनास्थल का मुआयना करने पर महिला के गले पर चोट के गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही पनागर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि महिला की आखिरी बार किसके साथ बातचीत हुई थी और वह किसके साथ गई थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हत्या की आशंका पर गहनता से पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post