जबलपुर। रानीताल खेल कॉम्प्लेक्स स्थित यूथ हॉस्टल में रविवार देर रात हथियारों से लैस कुछ उपद्रवी तत्वों ने घुसकर जमकर हंगामा किया। करीब आधे घंटे तक चले उत्पात के दौरान हॉस्टल के भीतर व्यापक तोड़फोड़ की गई, जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों में दहशत फैल गई और जान बचाने के लिए उन्हें इधर-उधर भागना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उपद्रवी बेहद आक्रोशित थे। उन्होंने हॉस्टल की खिड़की-दरवाजों के कांच तोड़े, कूलर पलट दिए और चौकीदार के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। घायल कर्मचारी को हॉस्टल प्रभारी ने रात में ही अस्पताल में भर्ती कराया।
खेल सूत्रों के मुताबिक, रविवार दोपहर रानीताल क्रिकेट स्टेडियम में एक पक्ष का मैच चल रहा था। इसी दौरान हॉस्टल में रहने वाले कुछ खिलाड़ी भी स्टेडियम में मौजूद थे। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, जिसे स्थानीय प्रशासन की समझाइश के बाद शांत करा दिया गया था। लेकिन देर रात अचानक 40 से 50 लोग एकत्र होकर यूथ हॉस्टल पहुंचे और भीतर घुसते ही सामान तोड़ना-फोड़ना शुरू कर दिया। हमलावरों ने प्रथम मंजिल तक जाकर खिड़की-दरवाजों के कांच तोड़े और एक कर्मचारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
रात डेढ़ बजे दर्ज हुई शिकायत
हॉस्टल प्रबंधन ने घटना की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराई है और जिला कलेक्टर को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई है।
