जबलपुर में युवती की नृशंस हत्या, पूर्व मंगेतर पर आरोप



रिछाई क्षेत्र में सनसनी, इलाके में दहशत का माहौल

जबलपुर। रिछाई क्षेत्र में फैक्ट्री में कार्यरत 19 वर्षीय युवती रिचा रजक की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस के अनुसार युवती पर यह प्राणघातक हमला उसके पूर्व मंगेतर साहिल रजक द्वारा किया गया, जो वारदात के समय अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके पर पहुंचा था।
फैक्ट्री से लौटते समय रास्ते में रोका, किया जानलेवा हमला

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम रिचा रजक रोज की तरह फैक्ट्री से काम समाप्त कर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे साहिल रजक ने उसे रास्ते में रोका और अचानक उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में रिचा गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़ी।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती को तत्काल उत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई। इलाज के दौरान स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई और अंततः युवती ने दम तोड़ दिया।
टूटी शादी बनी हत्या की वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि रिचा रजक की शादी पहले साहिल रजक से तय हुई थी, लेकिन किसी कारणवश यह रिश्ता टूट गया था। इसी बात को लेकर आरोपी साहिल रंजिश पाल रहा था। पुलिस का कहना है कि शादी टूटने के बाद से आरोपी मानसिक रूप से आक्रोशित था और बदले की भावना के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि साहिल रजक पिछले कुछ दिनों से रिचा की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था और मौके की तलाश में था। मौका मिलते ही उसने अपने साथी के साथ मिलकर हमला कर दिया।
हत्या का प्रकरण दर्ज, आरोपियों की तलाश तेज

युवती की मौत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी साहिल रजक और उसके साथी की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं और आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post